Close

    युवा संसद

    युवा संसद (संभागीय स्तर)
    केन्द्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम संभाग की संभाग स्तरीय 34वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन केंद्रीय विद्यालय चंडी मंदिर में दिनांक 11 व 12 सितंबर 2023 को सफलतापूर्वक किया गया।
    विधार्थियों में संसदीय मूल्यों और नेतृत्व गुणों का विकास करने के लिए आयोजित किए जाने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त श्री वरूण मित्र रहे। प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने भाग लिया जिसमें पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड मानेसर, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 एएफएस गुरुग्राम, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 फरीदाबाद, केंद्रीय विद्यालय जुतोघ कैंट, केंद्रीय विद्यालय हरसिंहपुरा और केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 अंबाला शामिल थी।
    सभी टीमों ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सब का ध्यान इन विषयों पर आकर्षित किया। प्रतियोगिता की अंतिम विजेता टीम पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड मानेसर रही।
    सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और हर टीम से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छः विधार्थियों को उपायुक्त महोदय ने विशेष पुरुस्कार से नवाजा। संभागीय प्रतियोगिता की विजेता टीम अगले स्तर पर उत्तरी जॉन में गुरुग्राम संभाग का नेतृत्व करेगी।

    फोटो गैलरी

    • युवा संसद युवा संसद
    • युवा संसद युवा संसद
    • युवा संसद युवा संसद

    युवा संसद (जोनल स्तर)
    गुरुग्राम संभाग ने 34वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगता उत्तरी ज़ोन का खिताब किया अपने नाम।

    संसदीय कार्य मंत्रालय के द्वारा आयोजित केंद्रीय विद्यालय संगठन की 34वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में जोनल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली संभाग द्वारा दिनांक 07 और 08 नवंबर 2023 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जेएनयू के तत्वाधान में सफलतापूर्वक किया गया।
    उत्तरी ज़ोन की जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में गुरुग्राम, जम्मू, चंडीगढ़ , देहरादून और दिल्ली संभाग ने प्रतिभाग किया। गुरुग्राम संभाग की ओर उपायुक्त श्री वरूण मित्र जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में संभागीय विजेता पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड मानेसर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
    दो दिवसीय इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महाबल मिश्रा (पूर्व सांसद, पश्चिमी दिल्ली) ने अपने कर कमलों से प्रतियोगिता का आगाज किया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में सांसद श्री महाबल मिश्रा, संयुक्त आयुक्त सुश्री चंदना मंडल और संसदीय कार्य मंत्रालय की और से उप-सचिव श्री ए बी आचार्या ने अपनी महती भूमिका निभाई।
    गुरुग्राम संभाग से पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड मानेसर की युवा संसद टीम का संभाग और आंचलिक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना विद्यालय परिवार और संभाग के लिए गर्व का विषय है। टीम ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से राष्ट्रीय विजेता बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है। जिसका निर्धारण सभी पांच ज़ोन की प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद किया जाएगा।
    प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आठ-आठ छात्रों को चुना गया, जिन्हें राष्ट्रीय विजेता के साथ संसद भवन में आयोजित होने वाले वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड मानेसर की ओर से प्रथम पुरस्कार के लिए कु. दिया पवालिया को चुना गया। द्वितीय पुरस्कार के लिए सयुक्त रूप से छात्र अरुण कुमार और छात्रा महक यादव को चुना गया। तृतीय पुरस्कार के लिए तीन छात्राओं दीक्षा बराला, रुक्मिणी और गीतांजलि को चुना गया। छात्रा मुस्कान लाठर और सिद्धार्थ मिश्रा को चतुर्थ पुरुस्कार के लिए चुना गया।